हत्या के संदेह में 7 दिन बाद कब्र से निकाली गई युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

हत्या के संदेह में 7 दिन बाद कब्र से निकाली गई युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी


 आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 21 मार्च,डिंडोरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र के अमेरा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। संदेह के आधार पर प्रशासन ने 7 दिन बाद कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

14 मार्च को अमेरा गांव के एक युवक की अचानक मौत हो गई थी। परिजनों ने 15 मार्च को उसका अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि, अंतिम संस्कार के दौरान कुछ परिजन मौजूद नहीं थे, जिससे संदेह और बढ़ गया। मृतक की बहन और भाई ने शहपुरा पुलिस को आवेदन देकर मौत को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की।


शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम के निर्देश पर शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए शहपुरा अस्पताल भेजा। इसके बाद शव को मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेज दिया गया, जहां विस्तृत पीएम रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
शहपुरा पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की मौत स्वाभाविक थी या इसके पीछे कोई साजिश है।

मामले की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस सभी तथ्यों को खंगाल रही है और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय हो पाएगा कि मामला हत्या का है या नहीं।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।