आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 4 मार्च,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन में आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी गई। आवेदकों द्वारा विभिन्न समस्याओं के 61 आवेदन प्रस्तुत किये गए, जिनका त्वरित निराकरण किया गया। जिन आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं हो पाया, उनके लिए आवेदकों को समय सीमा दी गई। आज जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में आवेदक ग्राम भाजीटोला के रहवासियों ने आवेदन प्रस्तुत कर पयेजल संकट की समस्या बताते हुए नलजल योजना अंतर्गत पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर संबंधित अधिकारी को उक्त आवेदन पत्र का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार से ग्राम संगमटोला ग्राम पंचायत मझियाखार निवासी देवेन्द्र कुमार ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की। ग्राम पंचायत परसवाह के सरपंच, सचिव सहित आवेदिका फूलबाई आर्मो ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह 80 प्रतिशत दिव्यांग है, उसके घर के आसपास कोई जलस्त्रोत नहीं है, फूल बाई ने घर के पास हैण्डपंप खनन कराने की मांग की। जनसुनवाई में प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया। साथ ही आवेदनों का निराकरण कर आवेदकों को सूचित करने को कहा।
जनसुनवाई में आज राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित पेयजल, भूमि सीमांकन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, उपचार सहायता आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।