राज्य मिलेट मिशन योजनान्तर्गत कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण के लिए 30 कृषक रवाना - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

राज्य मिलेट मिशन योजनान्तर्गत कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण के लिए 30 कृषक रवाना


 आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 28 मार्च, कृषि विभाग, विकास खंड शहपुरा, जिला डिण्डौरी द्वारा राज्य मिलेट मिशन योजना के तहत तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत रयपुरा से 30 कृषकों को उमरिया व जबलपुर के लिए रवाना किया गया, जहां वे कृषि मेले में भाग लेकर नई तकनीकों और मिलेट मिशन से जुड़ी आधुनिक जानकारियां प्राप्त करेंगे।

इस अवसर पर कृषि स्थाई समिति की सभापति श्रीमती दुर्गा झनकलाल झारिया ने हरी झंडी दिखाकर कृषकों को रवाना किया। उन्होंने किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह भ्रमण उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों को सीखने और उन्हें अपने खेतों में अपनाने का अवसर देगा।

कृषि मेले में किसानों को मिलेट (श्रीअन्न) की खेती, आधुनिक कृषि यंत्र, जैविक खेती, उन्नत बीज उत्पादन तकनीक और प्राकृतिक खेती से संबंधित नवीनतम जानकारियां दी जाएंगी। इस प्रशिक्षण से किसानों को अपनी कृषि उपज को अधिक लाभकारी बनाने और उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

भ्रमण के लिए चयनित किसानों में भारी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कृषि विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से उन्हें अपनी खेती को और अधिक उन्नत बनाने में सहायता मिलेगी।यह तीन दिवसीय भ्रमण किसानों के ज्ञानवर्धन और सतत कृषि विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।