आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 18 मार्च, पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियो जुआ सट्टा शराब पशु तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित करने पर थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गा प्रसाद नगपुरे द्वारा टीम गठित कर परसते पेट्रोल पंप के पास से अवैध पशु परिवहन करते एक 06 पहिया वाहन जप्त किया गया
कल दिनांक 16.03.25 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग का टाटा वाहन जिसका नंबर एम एच 40 सीडी 5203 जिसमे पड़ा एवं भैंस भरे हुए है जो वध करने हेतु मुड़की की और से डिंडोरी होते हुए जबलपुर की ओर जा रहा है जिसका पीछा कर परस्ते पेट्रोल पंप के पास पकड़ा गया गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया गाड़ी को चेक करने पर गाड़ी के अंदर कुल 23 नग पड़ा एवं भैंस 15 नग भैंस 08 नग पड़ा कीमती 920000 एवं एक 06 पहिया वाहन 180000 कुल कीमती 270000 जप्त कर अपराध अज्ञात आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गा प्रसाद नगपुरे, Asi विपिन जोशी ,Hc 36 रोहित पटेल, आर. सतेन्द्र डहेरिया,विनोद माहौर,हेमंत झरिया, अवशीष पटेल, अजय यादव,कैलाश द्विवेदी, अवनीश यादव कि महत्वपूर्ण भूमिका रही ।