थाना कोतवाली पुलिस की पशु तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही 23 नग पड़ा एवं भैंस सहित एक 06 पहिया वाहन जप्त - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

थाना कोतवाली पुलिस की पशु तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही 23 नग पड़ा एवं भैंस सहित एक 06 पहिया वाहन जप्त


 आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 18 मार्च, पुलिस अधीक्षक डिण्‍डौरी श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियो जुआ सट्टा शराब पशु तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित करने पर थाना प्रभारी कोतवाली  दुर्गा प्रसाद नगपुरे  द्वारा टीम गठित कर परसते पेट्रोल पंप के पास से अवैध पशु परिवहन करते एक 06 पहिया वाहन जप्त किया गया 

कल दिनांक 16.03.25 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग का टाटा वाहन जिसका नंबर एम एच 40 सीडी 5203 जिसमे पड़ा एवं भैंस भरे हुए है जो वध करने हेतु मुड़की की और से डिंडोरी होते हुए जबलपुर की ओर जा रहा है जिसका पीछा कर परस्ते पेट्रोल पंप के पास पकड़ा गया गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया गाड़ी को चेक करने पर गाड़ी के अंदर कुल 23 नग पड़ा एवं भैंस 15 नग भैंस 08 नग पड़ा  कीमती 920000 एवं एक 06 पहिया वाहन 180000 कुल कीमती 270000  जप्त कर अपराध अज्ञात आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया थाना प्रभारी कोतवाली  दुर्गा प्रसाद नगपुरे,  Asi विपिन जोशी ,Hc 36 रोहित पटेल, आर. सतेन्द्र डहेरिया,विनोद माहौर,हेमंत झरिया, अवशीष पटेल, अजय यादव,कैलाश द्विवेदी, अवनीश यादव कि महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।