आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 12 मार्च,आज जिले में 12वीं कक्षा के संस्कृत विषय की परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा के लिए जिले में कुल 9 केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 140 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था।
हालांकि, 8 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे, जिससे कुल 132 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, और सभी परीक्षा केंद्रों पर उचित व्यवस्थाएँ की गई थीं।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली, और परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दी।