आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 22 मार्च,शनिवार को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहाँ 359 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था।
परीक्षा में 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 348 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। विशेष रूप से, परीक्षा के दौरान नकल का एक भी मामला सामने नहीं आया, जो परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता को दर्शाता है। प्रशासन और परीक्षा केंद्रों पर तैनात शिक्षकों और अधिकारियों ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए पूरी सतर्कता बरती।परीक्षा के बाद, छात्रों ने प्रश्नपत्र को संतोषजनक बताया और परीक्षा के आयोजन की सराहना की।यह शांतिपूर्ण और सफल परीक्षा जिले में शिक्षा प्रणाली की निष्ठा और छात्रों की ईमानदारी का प्रमाण है।