आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 8 मार्च,आज 12वीं बोर्ड की जीव विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा के लिए कुल 64 केंद्र बनाए गए थे, जहाँ 3050 विद्यार्थियों के बैठने की उम्मीद थी। हालांकि, परीक्षा के दौरान 52 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 2998 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए विशेष पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई थी। कुल मिलाकर परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई, और विद्यार्थियों ने संतोषजनक तरीके से अपने प्रश्न पत्र हल किए।