आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 4 मार्च,डिण्डोरी जिले में मंगलवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा का तीसरा पेपर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा में भौतिक शास्त्र, विज्ञान के तत्व, अर्थशास्त्र, पोल्ट्री फार्मिंग और फिशरीज विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गईं। परीक्षा के लिए जिलेभर में 66 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां कुल 64,054 विद्यार्थियों के शामिल होने की उम्मीद थी। हालांकि, 141 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे, जिससे कुल 63,313 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल बना रहा, और प्रशासन ने नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े प्रबंध किए। परीक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की गईं।