आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 21 मार्च, शुक्रवार को जिले में 12वीं कक्षा की विभिन्न विषयों की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के लिए जिले में कुल 21 केंद्र बनाए गए थे, जहां 1017 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। हालांकि, 16 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे, जिससे कुल 1001 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए प्रशासन ने सख्त प्रबंध किए थे। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित घटना की सूचना नहीं मिली।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी निगरानी रखी गई। शिक्षकों और पर्यवेक्षकों की सतर्कता के बीच परीक्षार्थियों ने अपने-अपने विषयों की परीक्षा दी। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए थे।