आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 13 मार्च,जिले में गुरुवार को 10वीं कक्षा का सामाजिक विज्ञान का पेपर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। परीक्षा के लिए जिले में कुल 78 केंद्र बनाए गए थे, जहां 10,709 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। हालांकि, 400 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे, जिससे कुल 10,309 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई और संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई। अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। परीक्षा देने आए विद्यार्थियों ने पेपर को संतोषजनक बताया और कहा कि प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम के अनुरूप था।