आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 10 मार्च,आज 10वीं बोर्ड परीक्षा के तहत गणित विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा के लिए कुल 78 केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 10,592 परीक्षार्थियों के बैठने की उम्मीद थी। हालांकि, परीक्षा में 396 छात्र अनुपस्थित रहे, जबकि 10,196 विद्यार्थियों ने पेपर हल किया।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि नकलमुक्त और पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित की जा सके। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।
परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र को संतोषजनक बताया, हालांकि कुछ छात्रों को गणित के कुछ सवालों में कठिनाई महसूस हुई। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा का आयोजन सुचारू रूप से किया गया और अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।