थाना कोतवाली पुलिस ने बोलेरो गाड़ी में 10 किलो गांजा सहित 02 गांजा तस्‍कर को किया गिरफ्तार - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

थाना कोतवाली पुलिस ने बोलेरो गाड़ी में 10 किलो गांजा सहित 02 गांजा तस्‍कर को किया गिरफ्तार


 आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 5 मार्च,पुलिस अधीक्षक श्रीम‍त‍ि वाहनी सिंह द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था। उसी तारतम्य मे अति0 पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम एवं  अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  डिण्डौरी के के त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दो गांजा तस्‍करो को धर दबोचा हैं। उनके पास से करीब 10 किलो गांजा बरामद किया गया। दिनांक 04.03.25 को मुखबिर खास के द्वारा सूचना प्राप्‍त हुई कि ग्राम जमुनिया रोड भर्रा टोला में दो व्‍यक्‍त‍ि, एक बोलेरो वाहन में मादक पदार्थ गांजा को रखकर बेचने हेतु जाने के फिराक में हैं। जिसकी सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा अविलंम्‍ब, तत्‍परता से रेड कार्यवाही हेतु वैधानिक प्रक्रि‍याओं का पालन करते हुये घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को आता देख दोनों आरोपी  भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर बोलेरो सवारो को पकड़ा गया । उनकी कार की तलाशी ली गयी तो कार मे रखे सफेद रंग बोरी में कुल 10 किलो गांजा बरामद हुआ हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियो में  1.सिप्पू उर्फ़ राधेश्याम पिता नत्थू राठौर 2.लोकसिंह धुर्वे पिता कारेलाल दोनों निवासी ग्राम माड़ियारास  बताये है। जिनके विरूध्‍द थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्‍ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया हैं। जब्त मादक पदार्थ गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत 01 लाख है। आरोपियो से 10 लाख कीमती की बोलेरो कार बरामद किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 दुर्गाप्रसाद नगपुरे, उनि. संजय धुर्वे, सउनि मनमोहन सिंह, प्र.आर.351 प्रवीण खम्परिया, एवं आर. विशाल पटेल, सुनील मरावी,, सतेंद्र डहेरिया, रामसिंह, कैलाश द्विवेदी, नीलेश साहू, चा. आर. मनोज कुंजाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।