ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 31 मार्च,डिण्डौरी जिले और पूरे प्रदेश में नवीन शिक्षण सत्र के प्रवेशोत्सव की शुरुआत 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक "स्कूल चलें हम" अभियान के रूप में की जाएगी। इस अवसर पर सभी जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से सरकारी स्कूलों के छात्रों के एडमिशन पर ध्यान दिया जाएगा। जिला और शाला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
संबंधित ग्रामों और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले चिन्हित बच्चों का शाला में नामांकन करवाने की दिशा में भी निर्देश जारी किए गए हैं। इस अभियान के तहत "भविष्य से भेंट" कार्यक्रम के माध्यम से प्रबुद्ध जनों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा।बच्चों के अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत किया जायेगा
इसके अलावा, "हार के आगे जीत" कार्यक्रम के तहत असफल हुए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बच्चों की आगे की पढ़ाई को लेकर समझाइश दी जाएगी। यह अभियान बच्चों के समग्र विकास और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।
कक्षा-1 से 8 तक सभी शालाओं में एक अप्रैल को बालसभा का आयोजन किया जायेगा. इस दिन शालाओं में विशेष भोजन की व्यवस्था भी की गयी है।बच्चों के अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत किया जायेगा. कक्षा-1 से 8 तक सभी शालाओं में एक अप्रैल को बालसभा का आयोजन किया जायेगा. इस दिन शालाओं में विशेष भोजन की व्यवस्था भी की गयी है.