आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 11 मार्च,पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमति वाहनी सिंह के द्वारा स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित करने पर अति.पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी जगनाथ मरकाम,एसडीओपी डिण्डौरी के.के.त्रिपाठी द्वारा निर्देशित करने पर थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गा प्रसाद नगपुरे के नेतृत्व में थाना डिण्डोरी की टीम ने दिनांक 11-03-2025 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त कर चार स्थाई वारन्टी क्रमशः 01. माननीय न्यायालय जेएमएफसी डिण्डोरी के प्रकरण क्रमांक 294/17 के स्थाई वारन्टी शिव प्रसाद पिता त्रिलोक बनवासी निवासी लाखों थाना डिंडोरी
02.प्रकरण क्रमांक आरटी 884/15 फूलचंद पिता धनुआ भारती निवासी रामगढ़ चौकी अमरपुर थाना समनापुर
03. प्रकरण क्रमांक 1102/17 के स्थाई वारंटी सुफल दास पिता शिवदास पनिका निवासी ग्राम नादा चौकी अमरपुर थाना समनापुर
04.एवं माननीय न्ययालय के प्रकरण क्रमांक एस टी 147/22के स्थाई वारन्टी अनूप मरावी पिता अनुज मरावी निवासी नेवसा थाना डिण्डोरी से गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
सम्पूर्ण कारवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे उप निरीक्षक बी एल बरकड़े ,सहायक उप निरीक्षक शेख सिराज एवं स उ नि मनमोहन सिंह प्रधान आरक्षक राघवेंद्र सिंह आर विनोद माहोर आर अजय यादव जितेन्द्र ठाकुर, सतेन्द्र डहेरिया महत्वपूर्ण भूमिका रही!