आई विटनेस न्यूज 24
गुरुवार 27 फरवरी, महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शाहपुर कस्बे में भगवान शिव एवं माता पार्वती की भव्य बारात धूमधाम से निकाली गई। मुख्य बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और भंडारे के प्रसाद वितरण के पश्चात औघड़दानी शिव शंकर एवं माता पार्वती की बारात निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालु भक्तों ने डीजे की धुनों पर झूमते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से होकर बारात निकाली।
बारात का स्वागत नामदेव मोहल्ला, साहू मोहल्ला, कछवाहा मोहल्ला होते हुए प्राचीन बूढ़ी माई मंदिर और अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। बारात जब मुख्य मार्ग सुरजपुरा रैयत पहुंची, तो वहां भोले बाबा की बारात की विशेष अगवानी की गई। श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न कराया। इस अवसर पर कस्बे के बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए और भक्ति भाव से माहौल भक्तिमय हो गया।
विशाल भंडारे और अखंड रामायण पाठ के साथ महाशिवरात्रि पर्व का समापन
शहपुरा में बिजली विभाग के कार्यालय में स्थापित भगवान शिव की प्रतिमा पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया, जिससे श्रद्धालु आध्यात्मिक वातावरण में डूबे रहे। गुरुवार को विशाल भंडारे का आयोजन कर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
महाशिवरात्रि पर्व के अंतर्गत विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें नगरवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। पूरे नगर में भक्ति और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।