आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 9 फरवरी,जबलपुर एसटीएफ की टीम ने सुबह डिंडोरी के शहपुरा थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में बड़ी कार्रवाई की। इस संयुक्त ऑपरेशन में डिंडोरी वन विभाग की टीम भी शामिल थी। टीम ने गांव में दबिश देकर वन्यजीवों के शिकार में इस्तेमाल होने वाली अवैध सामग्री जैसे फंदे और सुअर मार बम बरामद किए।
जांच के दौरान जब एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने आरोपियों के घरों की तलाशी शुरू की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। टीम को न केवल वन्यजीव शिकार से जुड़ी सामग्री मिली, बल्कि बड़ी मात्रा में गांजा भी बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पता चला कि गांजा जमीन में दबाकर रखा गया था। इसके बाद टीम ने खुदाई शुरू की और गांजे के कई पैकेट जब्त किए।
संयुक्त जांच दल ने अब तक भारी मात्रा में गांजा, वन्यजीव शिकार सामग्री और मोटरसाइकिल जब्त की है। हालांकि जांच अभी जारी है और आगे और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।एसटीएफ की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियां बड़े पैमाने पर संचालित हो रही है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में अवैध कारोबार कैसे चलता रहा और स्थानीय पुलिस को इसकी कोई जानकारी क्यों नहीं थी?एसटीएफ टीम की जांच पूरी होने के बाद और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।