आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 15 फरवरी,डिंडोरी जिले की ग्राम पंचायत देवरा में नर्मदा नदी के पास गुफा के समीप एक लगभग 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना डिंडोरी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।
मृतक की पहचान ग्राम देवरा के बनवासी टोला निवासी चंदू के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह मामला संदिग्ध हो सकता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डिंडोरी जिला अस्पताल भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह घटना हादसा है या किसी साजिश का नतीजा।