आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 11 फरवरी,समनापुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति फर्जी विद्युत विभाग कर्मचारी बनकर लोगों से बिजली बिल के नाम पर पैसे वसूल रहा था। पुलिस को जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली, तो तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्राम मानपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर उपभोक्ताओं से बिजली बिल की राशि वसूल रहा था। आरोपी के पास से एक थैला, प्लास और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती, उनि. पारस यादव, प्रआर. 171 अमित, सउनि. कमल सिंह उइके और आर. 331 दिलीप की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से सावधान रहें और ऐसी किसी भी गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।