फर्जी विद्युतकर्मी गिरफ्तार: बिजली बिल के नाम पर कर रहा था ठगी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

फर्जी विद्युतकर्मी गिरफ्तार: बिजली बिल के नाम पर कर रहा था ठगी


 आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 11 फरवरी,समनापुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति फर्जी विद्युत विभाग कर्मचारी बनकर लोगों से बिजली बिल के नाम पर पैसे वसूल रहा था। पुलिस को जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली, तो तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्राम मानपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर उपभोक्ताओं से बिजली बिल की राशि वसूल रहा था। आरोपी के पास से एक थैला, प्लास और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती, उनि. पारस यादव, प्रआर. 171 अमित, सउनि. कमल सिंह उइके और आर. 331 दिलीप की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से सावधान रहें और ऐसी किसी भी गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।



Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।