गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 9 फरवरी,ग्राम पंचायत मडियारास के ग्रामीणों के द्वारा 7./1/.2025 को कलेक्टर एवं मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत को लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत मडियारास में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने मांग की थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर के द्वारा 25/ 1/ 2025 को जांच टीम का गठन किया गया था। लेकिन जांच टीम के
अधिकारियों के द्वारा सीईओ जिला पंचायत के सात दिवस के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के आदेश को धता दिखाते हुए 8 दिन बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच करने जाना एवं निहित समय पर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाना उचित नहीं समझा । जिसके बाद आई विटनेस न्यूज़ में खबर प्रकाशित की गई उसके दिनांक बाद 3/2/ 2025 को जांच टीम ग्राम पंचायत मडियारास में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची।
ग्राम पंचायत मडियारास में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच करने आए जांच अधिकारी विजेन्द्र सारीवान सहायक यंत्री, भोजराज परस्ते अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, दीपक पांडे ब्लॉक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना जनपद पंचायत डिंडौरी के जांच के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई अनियमितताएं सामने आई । ग्रामीणों के द्वारा जानकारी में बतलाया गया कि ,जांच करने आए अधिकारी भी ग्राम पंचायत मडियारास में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई गड़बड़ी को देख दंग रह गए।वहीं अहीर तालाब के पास हुए पुलिया निर्माण में भी जांच के दौरान तीन रो की जगह दो रो की पुलिया का ही निर्माण पाया गया इसी तरह सभी बिंदुओं पर प्रमुखता से जांच की गई और अधिकांशत: शिकायतों में सत्यता पाई गई।साथ ही पंचनामा बनाकर जांच टीम अपने साथ ले गई और ग्रामीणों को पंचनामा की एक प्रति दी गई अब देखना यह है कि जांच में आए तीन सदस्यीय जांच टीम के जांच अधिकारी अपनी जांच रिपोर्ट में क्या प्रस्तुत करते हैं।पंचनामा में उल्लेखित बिंदुओं और ग्राम वासियों के कथन के आधार पर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाता है या खाना पूर्ति की जाती है ग्राम वासियों का कहना है कि यदि हमारे कथन और पंचनामा के आधार पर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया जाता तो पुनः जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री को इस बात की लिखित शिकायत की जाएगी ।