ग्राम सभा/ आम सभा से हमेशा रहता है, अनुपस्थित!
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 14 फरवरी,विकासखंड डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़िया कला जहां पदस्थ रोजगार सहायक इंद्र सिंह बालरे की कार्य प्रणाली से ग्रामीण हो रहे परेशान, ग्रामीणों द्वारा बतलाया गया कि रोजगार सहायक प्रधानमंत्री आवास प्लस सर्वे में मनमानी तरीके से सर्वे कर रहा है, जिसमें अपने रिश्तेदारों एवं अपने खास-खास लोगों का ही सर्वे कर रहा है, एवं बाकी ग्रामीणों का घर छोड़ छोड़ के सर्वे कर रहा है,जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर बाद में देख लेने की धमकी देता है, रोजगार सहायक के निवास स्थल कुर्कवारा माल के रहवासियों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास सूची के 6 नामों को छोड़कर सातवें नाम पर दर्ज अपनी मां के नाम से आवास स्वीकृत कर अपनी बिल्डिंग तैयार कर रहा है, जबकि वर्ष 2016 जब से प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई है,तब से ग्राम के कुछ परिवार आज भी अपने आशियाने को तरस रहे हैं!
ग्राम के बैगा परिवार आवास के लिए दर-दर भटक रहे
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत मुड़िया कला में लगभग 30 से 35 बैगा परिवार निवास करते हैं, जिनको प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना का लाभ आज तक नहीं मिल पाया है, जबकि अन्य पंचायतों में प्रधानमंत्री जन मन आवास बनाकर तैयार हो चुके हैं, ग्राम के बैगा मुरली मनोहर के द्वारा अपने पीएम जनमन आवास योजना की जानकारी लेने पर रोजगार सहायक इंद्र सिंह बालरे के द्वारा कहा गया कि मुझे पंचायत के काम से कोई लेना देना नहीं है!
ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है रोजगार
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार के द्वारा प्रत्येक जॉब कार्ड धारी को 90 से 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है,लेकिन रोजगार सहायक के मनमानी रवैये के कारण आज भी ग्रामीणों को बामुश्किल 20 से 30 दिन का रोजगार ही मुहैया कराया गया है,जबकि सत्र समाप्ति की ओर है! ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जो भी व्यक्ति रोजगार सहायक के खिलाफ टीका टिप्पणी करता है, उस व्यक्ति के नाम से मस्टर रोल जारी करना बंद कर दिया जाता है, ऐसे में आखिर ग्रामीण करे भी तो क्या करें!