आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 28 फरवरी,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल संसाधन विभाग की बैठक ली। उन्होंने जिले के सभी सिंचाई जल स्त्रोत, स्टॉप डेम, नहर, बडे बांधों में पानी की उपलब्धता की जानकारी ली। जिसमें सारंगपुर पड़रिया, पाकरबघर्रा, पिंडुरूखी, नीमटोला, खुड़िया, बड़झर, सारसडोली, रयपुरा, जमुनिया, बिजौरा सहित अन्य जलाशय, माइक्रो और मीडियम सिंचाई परियोजना की स्थिति की समीक्षा कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने की। उन्होंने जलाशय से की जा रही सिंचाई के सम्बन्ध में जानकारी ली, उन्होंने कहा कि जलाशय की क्षमतानुसार सिंचाई के लिए समय पर उचित उपयोग करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वीकृत और लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें, साथ ही नहरों का दुरूस्तीकरण नियमानुसार करें। उक्त बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग एस के शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।