बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत शाला त्यागी बालिकाओं को शाला में पंजीयन के लिए आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत शाला त्यागी बालिकाओं को शाला में पंजीयन के लिए आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम


 आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 15 फरवरी,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास  श्याम सिंगौर  के मार्गदर्शन में आज चाड़ा  आंगनबाड़ी केंद्र में वन स्टॉप सेन्टर प्रशासक श्रीमती सविता धार्वे  एवं वन स्टॉप सेन्टर  परामर्शदाता श्रीमती निकिता मरकाम ने आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं के ज्यादा से ज्यादा शाला में नामांकन के लिए जागरूक कर उनको शिक्षा से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिससे कोई भी बालिका शिक्षा के अधिकार से वंचित न हो सके एवं अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सके । साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, बाल विवाह रोकने के लिए किए जा रहे प्रशासन के प्रयास, बाल विवाह के दुष्प्रभाव, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के विषय में चर्चा की गई। 

साथ ही वन स्टॉप सेन्टर केस वर्कर श्रीमती रागिनी धुर्वे एवं विधिक सलाहकार श्रीमती स्मिता चौरसिया द्वारा वन स्टॉप सेन्टर (सखी), महिला हेल्पलाइन 181, वन स्टॉप सेन्टर डिंडोरी हेल्पलाइन नंबर 7828195167 के विषय में चर्चा की। 

                 इसी क्रम में जनपद पंचायत कार्यालय बजाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं एवं उनके परिजनों को ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं का शाला में पंजीयन एवं उनको पढ़ाई के प्रति रुचि बनाए रखने के लिए जागरूक करने के लिए प्रयास करने के लिए जानकारी दी।  

                   कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग विकासखंड बजाग की समस्त पर्यवेक्षक, वन स्टॉप सेन्टर केस वर्कर श्रीमती रितु खांडे भी उपस्थित रहीं।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।