कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पुलिस थाना का किया औचक निरीक्षण - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पुलिस थाना का किया औचक निरीक्षण

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 12 फरवरी,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर का औचक निरीक्षण किया, उन्होंने केंद्र में उपलब्ध डॉक्टरों की स्थिति, उपलब्ध दवाइयां, पैथोलॉजी की स्थिति, ओपीडी,प्रसूती कक्ष,आईपीडी, सहित अन्य मुद्दों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त स्टाफ मौजूद नहीं नहीं मिलने पर कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने तत्सम्बन्ध में सीएमएचओ को निर्देशित करते हुए,कहा कि मानक आधार पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दी जाने वाली व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत कर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायें।सभी स्वास्थ्य केंद्र में फोटोयुक्त स्टाफ लिस्ट पटल पर लगवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने ग्राम सरपंच से सम्बंधित स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी ली और शासकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। 

कलेक्टर शाहपुर पुलिस थाना  निरीक्षण के दौरान रोजनामचा, डेली आने वाले मामले, एफआईआर,अपराध पंजी, मर्ग पंजी, ड्यूटी आर्डर, सीसीटीवी सहित अन्य मुद्दों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने आज के रोजनामचा की ऑनलाइन एंट्री की जानकारी ली, जिसमें एंट्री विधिवत पायी गयी, उन्होंने तत्सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर अनिल कुमार राठौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।