कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय सीमा की बैठक - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय सीमा की बैठक


 आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 24 फरवरी, कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा बैठक ली। बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत  अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर  सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा  एश्वर्य वर्मा, प्रशिक्षु डीएफओ  ध्रुव श्रीवास्तव, एसडीएम बजाग  वैधनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर  रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

        कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आयोजित बैठक में जन अकांक्षा पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने जन अकांक्षा पोर्टल पर लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण  करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने अमृत सरोवरों की जांच के बाद आरआरसी प्रस्ताव भेजने के संबंध में कार्यपालन यंत्री आरईएस से जानकारी ली। उन्होंने तत्संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी निरीक्षण के दौरान चिन्हित बिंदुओं का पालन प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे। आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के बाद निरीक्षण के क्रम में इस सप्ताह छात्रावास के लिए निरीक्षण का रोस्टर तैयार कर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग निरीक्षण कार्य संपन्न करायेंगे। जिसकी समीक्षा आगामी शुक्रवार को की जाएगी। 

      कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिले में पेयजल की स्थिति की समीक्षा करते हुए पेयजल समस्याग्रस्त ग्रामों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित पेयजल परिवहन की राशि का भुगतान शीघ्र करायें। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में चल रही जल जीवन मिशन योजना को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए योजनागत कार्य करें, जिससे संचालित योजनाओं में कोई समस्या ना आये और शेष योजनाओं को पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व विभाग को वक्फ सम्पतियों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय फाइलों को समय पर प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने हाईवे निर्माण कार्य के ठेकेदारों की बैठक लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मटेरियल, गुणवत्ता एवं समस्त दस्तावेजों की जांच एडीएम के द्वारा की जाए, जिसका पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। 

        कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने समय-सीमा की बैठक के लिए उपस्थिति पत्रक बनाने के निर्देश दिए। जिसमें सभी अधिकारी समय-सीमा की बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा और शिक्षण सत्र 2025-26 की तैयारियों के संबंध में शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को पटवारियों की नियमित बैठक लेने को कहा। साथ ही कहा कि सभी एसडीएम एक ही स्थान पर लंबे समय से पदस्थ पटवारियों की सूची प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने बिना अनुमति के नलकूप खनन करने पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  

   कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त पाइपलाईन में सुधार के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित करें एवं स्थल पर ठेकेदार की उपस्थिति में निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने अवैध उत्खनन, फार्मर रजिस्ट्री, राजस्व वसूली, ई-ऑफिस की प्रगति सहित अन्य मुद्दों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।         

        कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने  शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए चल रहे विभागीय गतिविधियों, अभियानों, सीएम हेल्पलाईन एवं समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों को संतुष्टि के साथ निराकरण कराना सुनिश्चित करें।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।