राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 2 फरवरी,पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार देश मे बढते सायबर क्राईम के मामलो को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के आदेश के पालन मे दिनांक 11/02/2025 को सेफ इंटरनेट दिवस के परिप्रेक्ष्य मे दिनांक 01/02/20245 से दिनांक 11/02/2025 तक संपूर्ण प्रदेश मे साइबर सुरक्षा जागरूकता(सेफ क्लिक अभियान) चलाया जा रहा है । संपूर्ण कार्यक्रम का उददेश्य सुरक्षित इंटरनेट के महत्व को प्रोत्साहित करना और साइबर फ्रॉड जैसे बडे अपराधो के प्रति जनता को जागरूक करना है । शाहपुर मे साइबर सुरक्षा जागरूकता(सेफ क्लिक अभियान) का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहिनी सिंह के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम sdop महोदय के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर कुंवर सिंह मरावी के द्वारा अपने थाना के स्टाफ उप निरीक्षक निरंजन सिंह मरावी प्रधान आरक्षक छोटेलाल देसिया शिवा पटेल एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को एकत्रित कर कस्बा शाहपुर में साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु लोगों के जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई ।