राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न


 आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 15 फरवरी,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने राजस्व विभाग के विभिन्न बिन्दुओं पर राजस्व अधिकारियों से जानकारी ली। जिसके तहत रिकार्ड सुधार, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, फार्मर रजिस्ट्री, आधार से खसरा लिकिंग, ईकेवायसी आदि बिन्दुओं पर कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने विस्तार से सर्किलवार समीक्षा की। उन्होंने समस्त बिन्दुओं के तहत लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। 

             कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी एसडीएम अपने मूल कार्यों को प्राथमिकता देते हुए, कानून एवं व्यवस्था को प्रबंधित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।अपने अनुविभाग के सम्बंधित पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण करें। सभी एसडीएम यातायात नियमों का पालन करवाना सुनिश्चित करें, जिसके लिए ट्रांसपोर्टर के साथ नियमित बैठक लेकर आवश्यक समझाइश दें और आवश्यकतानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। शासन के निर्देशन का परिपालन करायें। 

            कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने 16 फरवरी रविवार को आयोजित होने वाली म.प्र. लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि जिले में 2 केन्द्रों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 749 प्रतिभागी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी उडनदस्ता दल की नोडल अधिकारी नियुक्त की गई हैं। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने कहा कि सभी जिम्मेवार अधिकारी अपने दायित्व के अनुसार कार्य करते हुए परीक्षा संपन्न कराने के लिए आयोग से प्राप्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएं।

            कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने आरबीसी प्रकरण, धारणाधिकार , लंबित न्यायलीन प्रकरण, वक्फ संपत्ति की जानकारी, अतिक्रमण की स्थिति, नमभूमि की जानकारी, शासन संधारित मंदिरों की जानकारी सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत जानकारी ली और तत्संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमानुसार विधिवत रूप से अतिक्रमण के लिए कार्य करें। राजस्व मामलों को चतंजीउपाजंसीएम हेल्पलाइन को प्राथमिकता के साथ पूरा करें, प्रकरणों का निराकरण तथ्य आधारित और समाधानकारक होना सुनिश्चित करें। प्रत्येक सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ पढकर निराकृत करें। 

           उक्त बैठक में एडीएम  सुनील शुक्ला , एसडीएम शहपुरा  ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडोरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग  वैद्यनाथ वासनिक, डिप्टीकलेक्टर  रामबाबू देवांगन सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।