ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 26 फरवरी,महादेव की आराधना के पावन अवसर पर डिण्डौरी जिले के प्राचीन और पौराणिक मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। जिले के प्रसिद्ध कुकर्रामठ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, जहां भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
इसी क्रम में, डिण्डौरी मढ़िया घाट से शिवजी की भव्य रैली निकाली जाएगी।
नर्मदा तट स्थित रामघाट (लक्ष्मण मडवा) बना भक्ति का केंद्र
नर्मदा नदी के पावन तट पर स्थित रामघाट (लक्ष्मण मडवा) में दूर-दूर से आए शिव भक्तों ने नर्मदा स्नान कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। भक्तों ने पहले पवित्र नर्मदा में स्नान किया और फिर रामघाट स्थित मंदिर में भगवान शिव की आराधना की।
नर्मदा तट पर स्थित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर और गौरीशंकर महादेव मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने गंगाजल और दूध से शिवलिंग का अभिषेक किया और बेलपत्र, धतूरा, भांग, कंजी पत्र, शहद, पूंगी फल, जनेऊ और दूब अर्पित कर भगवान शिव से सुख-समृद्धि की कामना की।
इसी क्रम में शहपुरा के आसपास भी शिवालयों में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। लोगों ने अपने घरों में और मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की भक्तो के द्वारा सुबह से ही स्नान कर शिवालय पहुँचे और पहले पंचामृत से स्न्नान करा, धतूरा,बेर,चना,आम के बौर, गेहूं कि बाली,इत्यादि चढ़ा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर अपने लिये सुख समृद्धि की कामना की , भक्तो के द्वारा आज रात्रि जागरण कर भगवान भोले नाथ व माता पार्वती जी की आराधना करेंगे,इसके अलावा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में शिव बारात का आयोजन धूमधाम से किया जावेगा।
पूरे जिले में शिवभक्ति की अनूठी छटा देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ भगवान शिव की आराधना की और भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया।