जिले के विभिन्न स्कूलों मडई मेला,सार्वजानिक स्‍थल में सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिले के विभिन्न स्कूलों मडई मेला,सार्वजानिक स्‍थल में सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया


 आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 3 फरवरी,सेफ क्लिक अभियान परिप्रेक्ष्‍य में आज दिनांक 03 फरवरी 2025 को डिण्‍डौरी पुलिस द्वारा अधिक से अधिक लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से थाना एवं चौकियों में अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल सहित अन्‍य सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जागरूकता कायक्रम आयोजित कर लोगों को सायबर सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया है ।

           इस दौरान मुख्‍य रूप से डिजिटल अरेस्ट की भ्रांतियों के बारे में जानकारी दी जाकर समझाईस दी गई कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नही हैं, साथ बताया गया कि सोशल मीडिया हेण्‍डल्‍स पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और किसी भी अनजान लिंक पर क्लि‍क न करें, अपने पासवर्ड एवं गोपनीय जानकारी कभी भी किसी से साझा न करें, किसी दोस्‍त द्वारा मजबूरी बताकर पैसों की मांग करने पर तुरंत पैसे जमा न करें पहले उसकी जॉच कर लें, अनजान नंबरो से आए वीडियों कॉल रिसीव न करें, किसी भी प्लेटफार्म पर कम समय में अधिक लाभ के प्रलोभन में न पडें, कोई भी APK फाईल को डाउनलोड न करें, पुलिस या जांच एजेंसियो के नाम पर बॉइस कॉल/वीडियो कॉल करने वाले जालसाज पर विश्वास न करें इसके अलवा भी अन्‍य विभिन्न सायबर संबंधी अपराधों के बारे में विस्‍तृत से जानकारी दी गई । इस दौरान अभियान से संबंधित विशेष पोस्‍टर, पेंपलेट भी वितरित किये गये । 

उक्‍त अभियान के तहत थाना मेहंदवानी में उत्‍क्रष्‍ट स्‍कूल, थाना गाडासरई में शासकीय स्‍कूल बोंदर, थाना बजाग में विक्रमपुर मेला, चौकी अमरपुर में ग्राम भाखा माल, चौकी बिछिया में ग्राम सरवाही, चौकी गोपालपुर में ग्राम खारीगीह, चौकी विक्रमपुर में ग्राम नागदवन मडई मेला, थाना कोतवाली में सिविल लाईन डिण्‍डौरी , थाना समनापुर में सरस्‍वती उच्‍चतर माध्‍यमिक स्‍कूल समनापुर, थाना शाहपुर में मुख्‍य बाजार, थाना करंजिया में ग्राम चौराचादर हॉट बाजार एवं थाना शहपुरा में ग्राम मानिकपुर सार्वजानिक स्‍थल में सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया है ।

   

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।