आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 5 फरवरी,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने प्रशासनिक व्यवस्था की दृष्टि से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पद स्थापना की। जारी आदेश के मुताबिक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बजाग सुश्री भारती मेरावी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिंडौरी के पद पर पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार से प्रभारी डिप्टी कलेक्टर डिंडौरी बैधनाथ वासनिक को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बजाग और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिंडौरी रामबाबू देवांगन को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर डिंडौरी के पद पर पदस्थ किया गया है।
कार्यालयीन कार्य विभाजन आदेश के अनुसार वैधनाथ वासनिक, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर, डिंडौरी को सौंपे गये समस्त कार्यों का सम्पादन अग्रिम आदेश पर्यन्त रामबाबू देवांगन, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। म.प्र. कोषालय संहिता 2020 के भाग-दो, अध्याय- के सहायक नियम 76 के तहत देवांगन को कलेक्टर कार्यालय डिण्डौरी के आहरण/संवितरण के अधिकार प्रत्यायोजित किये गए हैं।