आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 27 फरवरी,आज गुरुवार को कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जिले की मदिरा दुकानों/एकल समूहों का वर्ष 2025-26 के नवीनीकरण के माध्यम से निष्पादन किए जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनिल राठौर, अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, सहायक जिला आबकारी अधिकारी एम.आर. उइके, आबकारी उपनिरीक्षक सम्हर सिंह धुर्वे सहित अन्य अधिकारी एवं आवदेक उपस्थित रहे।
वर्ष 2024-25 के वार्षिक मूल्य में 20 प्रतिशत की वृद्धि कर वर्ष 2025-26 हेतु मदिरा दुकानों/एकल समूहों के लिए आरक्षित मूल्य 35,06,11,199 निर्धारित किया गया है। जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए जिले की समस्त मदिरा दुकानों/एकल समूहों के लिए वर्तमान अनुज्ञप्तिधारी वामिका ट्रेडर्स ने जिले के तीनों मदिरा दुकानों/एकल समूहों के लिए नवीनीकरण आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। नवीनीकरण आवदेनों को पात्र पाये जाने पर निष्पादन रुपये 35,06,11,119/- में वामिका ट्रेडर्स के पक्ष में किया गया।