आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 25 फरवरी,पिंडरूखी आज दिन मंगलवार को शाम 5 बजे हुआ ,शिव पुराण भागवत का समापन ,प्रजापति समाज के ग्रामवासियों ने किया आयोजन,दिनांक 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चला शिव पुराण ,पुराणिक भागवत वाचक रमाकांत त्रिपाठी जिला उमरिया के द्वारा भगवान भोले नाथ के चरित्र का वर्णन किया,एवं कथा वाचन किया गया,भक्ति भाव से लोगो ने कथा का श्रवण किया,बड़ी ही मनमोहक कथा का वर्णन हुआ ,जिसका लोगो ने रसपान किया,
आज भगवान शिव पुराण का हवन ,पूजन के साथ भागवत का समापन हुआ ,लोगो ने नाचते हुए ,ज्वारे का विसर्जन किया।एवं भव्य भंडारे ,प्रसादी का आयोजन किया गया ,लोगो ने भंडारे का प्रसाद को ग्रहण किया।