आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 13 फरवरी,शहपुरा। पुण्य सलिला मां नर्मदा के पावन तट कन्हैया संगम मालपुर घाट पर मांस विक्रेताओं द्वारा फैलाए जा रहे कचरे से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रत्येक बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में अंडा, मांस और मछली विक्रेता नर्मदा किनारे और कल्पवृक्ष (पीपल एवं बरगद) के नीचे दुकानें लगाते हैं। बिक्री के बाद बचे हुए कचरे को घाट के पास ही फेंक दिया जाता है, जिससे धार्मिक स्थल की पवित्रता प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों द्वारा इस गंभीर विषय की जानकारी प्रशासन को दी गई, जिस पर नायब तहसीलदार शैलेश गौर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित आरआई को ग्राम पंचायत के सहयोग से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नर्मदा घाट की पवित्रता से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा और यदि भविष्य में दोबारा ऐसा हुआ तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि घाट पर साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था की जाए और ऐसे विक्रेताओं पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए, जिससे नर्मदा जी की पवित्रता बनी रहे।