आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 26 फरवरी,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या और पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने ग्राम किवटी के आदिवासी कन्या आश्रम का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास व्यवस्था, पेयजल,गर्म पानी की व्यवस्था,शिक्षा, भोजन गुणवत्ता, मीनू अनुसार भोजन, अध्ययन कक्ष, अधीक्षिका कक्ष,शौचालय सुविधा, साफ सफाई, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती चंद्रा मरावी ने हॉस्टल में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। निरीक्षण में हॉस्टल कक्ष के वेंटीलेशन की स्थिति उचित नहीं पायी गयी, साथ ही निरीक्षण में पाया गया,कि हॉस्टल अधीक्षिका नियमित हॉस्टल में नहीं रूकती है। जिसके सम्बन्ध में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने हॉस्टल अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं हॉस्टल में उचित वेंटीलेशन करने के सम्बन्ध में निर्देश दिए,उन्होंने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को सभी हॉस्टलों में अधीक्षिकाओं की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए रात्रि में 10 बजे और सुबह 5 बजे जीपीएस के माध्यम से जिओटैगिंग करने के लिए निर्देशित किया।

Home
Unlabelled
आदिवासी कन्या आश्रम किवटी का किया निरीक्षण, अधीक्षिका को कारण बताओ नोटि
आदिवासी कन्या आश्रम किवटी का किया निरीक्षण, अधीक्षिका को कारण बताओ नोटि
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 26 फरवरी,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या और पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने ग्राम किवटी के आदिवासी कन्या आश्रम का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास व्यवस्था, पेयजल,गर्म पानी की व्यवस्था,शिक्षा, भोजन गुणवत्ता, मीनू अनुसार भोजन, अध्ययन कक्ष, अधीक्षिका कक्ष,शौचालय सुविधा, साफ सफाई, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती चंद्रा मरावी ने हॉस्टल में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। निरीक्षण में हॉस्टल कक्ष के वेंटीलेशन की स्थिति उचित नहीं पायी गयी, साथ ही निरीक्षण में पाया गया,कि हॉस्टल अधीक्षिका नियमित हॉस्टल में नहीं रूकती है। जिसके सम्बन्ध में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने हॉस्टल अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं हॉस्टल में उचित वेंटीलेशन करने के सम्बन्ध में निर्देश दिए,उन्होंने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को सभी हॉस्टलों में अधीक्षिकाओं की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए रात्रि में 10 बजे और सुबह 5 बजे जीपीएस के माध्यम से जिओटैगिंग करने के लिए निर्देशित किया।
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।