आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 11 फरवरी, जिले में पदस्थ पटवारी भुवनेश्वर सिंह चंदेल पर शासकीय सेवा नियमों के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगा है। ग्राम चटुवा निवासी दिगम्बर सिंह ने कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है कि पटवारी चंदेल ने तीन संतान होने के बावजूद शासकीय सेवा में बने रहने के लिए नियमों की अनदेखी की है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि पटवारी ने समग्र आईडी में हेरफेर कर अपनी तीसरी संतान को छिपाया और गलत दस्तावेज तैयार कर नियमों का उल्लंघन किया। आरोप है कि उन्होंने नगर परिषद के कंप्यूटर ऑपरेटर से मिलीभगत कर समग्र परिवार आईडी में छेड़छाड़ की।
शिकायत में बताया गया कि चंदेल ने अपनी दो संतानों—निष्ठा चंदेल (जन्म 2010) और पल्लवी चंदेल (जन्म 2014)—को अपनी समग्र आईडी में दर्ज किया, जबकि तीसरी संतान पियूष प्रताप सिंह चंदेल (जन्म 2018) का नाम अपने पिता गोपाल सिंह चंदेल की आईडी में जोड़ दिया, ताकि नियमों का उल्लंघन छिपा रहे।
इसके अलावा, शिकायत में यह भी कहा गया कि पटवारी और उनके पिता एक ही मकान में रहते हैं, लेकिन आईडी में अलग-अलग वार्ड दर्ज करवाए गए हैं। गोपाल सिंह चंदेल, जो पूर्व में डाइट प्राचार्य रह चुके हैं, उनके नाम से वार्ड क्रमांक 06 में समग्र आईडी बनवाई गई, जबकि वे भी वार्ड क्रमांक 12 में ही रहते हैं।
शिकायतकर्ता ने प्रशासन से इस मामले की जांच कर पटवारी को पद से हटाने की मांग की है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर शिकायत पर क्या कार्रवाई करता है।