कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने नर्मदा उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने नर्मदा उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया


 आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 2 फरवरी,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आगामी नर्मदा प्रकटोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया, उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था,पार्किंग व्यवस्था,घाटों पर साफ सफाई, डस्टबिन व्यवस्था,भंडारा व्यवस्था,लाइट व्यवस्था, यातायात प्रबंध सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। आयोजन के सम्बन्ध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है,नर्मदा घाटों की व्यवस्था के लिए सभी विभाग प्रमुख को विभागीय अमले के साथ दायित्व दिए गए है, जिसमें वनमण्डलाधिकारी सामान्य को जोगी टिकरिया घाट,सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को इमलीकुटी घाट,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अम्बेडकर घाट,सीएमएचओ को विद्युत मण्डल विभाग के पीछे रहली मोहल्ला घाट , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विभाग को शंकर घाट (गायत्री मंदिर के पास),उप संचालक कृषि को पुल के पास वाले घाट एवं जिला परियोजना समन्वयक आजीविका मिशन को डेम घाट के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्य सौंपे गए है। सभी विभाग नर्मदा घाटों में आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध करायँगे। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी नर्मदा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पटवारी,कोटवार, सचिव, रोजगार सहायक, होमगार्ड के जवान पुलिस का सहयोग करेंगे, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह,सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर,पार्षद  रजनीश राय एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर  वैद्यनाथ  वासनिक, एसडीओपी डिंडोरी  के के त्रिपाठी, जिला सेनानी होमगार्ड  ललित उद्दे, सीएमओ  अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।