आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 15 फरवरी,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार राठौर सहित पंचायत विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने मनरेगा के प्रचलित कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्य, 15वें वित्त के तहत किये जा रहे कार्य, सहित अन्य जिला पंचायत के कार्यां की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिले में निर्मित अमृत सरोवर की वस्तुस्थिति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे अमृत सरोवर जिनकी स्थिति संतोषजनक नहीं है,उनको स्वीकृति देने वाले सम्बंधित उपयंत्री, सहायक यंत्री के लिए आरआरसी के तहत वसूली करने के लिए सीईओ जिला पंचायत प्रस्ताव प्रस्तावित करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभाग को स्वीकृत राशि के विरूद्ध किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने मनरेगा के तहत श्रमिक नियोजन की स्थिति का आकलन विकासखण्डवार किया। उन्होंने समस्त अधिकारियों को कार्य में प्रगति में लाने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि सचिव, जीआरएस और मैट अमले को सक्रिय कर लोगों को मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने 15वें वित्त के तहत किये जा रहे कार्यां की समीक्षा कर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जीपीडीपी कार्ययोजना की जानकारी ली।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार कार्य करें।