गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 2 फरवरी, जिले में 4 फरवरी को होने वाले नर्मदा जन्मोत्सव के सफल आयोजन को लेकर कोतवाली में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यालय की सभी समितियों के प्रमुख और सदस्य उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक में एसडीएम राम बाबू देवांगन, एसडीओपी के के त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे, यातायात प्रभारी सुभाष उईके, तहसीलदार आर पी मार्को और नगर परिषद से उपयंत्री अशोक दीक्षित मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्वच्छता और सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
नगर में गाड़ियों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध
नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान नगर के भीतर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम राम बाबू देवांगन ने स्पष्ट किया कि आपातकालीन स्थिति को छोड़कर किसी भी गाड़ी को नगर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसडीओपी के के त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने समिति के सदस्यों से सतर्क रहने और अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने देने की अपील की। कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने कहा कि शराबियों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
नगरवासियों और श्रद्धालुओं से प्रशासन ने सहयोग की अपील की है, ताकि नर्मदा जन्मोत्सव को सफल और सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके।