नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर भव्य जुलूस, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर भव्य जुलूस, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब


 आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 3 फरवरी,नर्मदा नदी भारत की सात प्रमुख पवित्र नदियों में से एक है। हिंदू धर्म में गंगा के समान पवित्र माना जाता है।विश्व मे एक मात्र पवित्र नदी है जिनकी परिक्रमा की जाती है इसका उद्गम मध्यप्रदेश के अमरकंटक से हुआ है। नर्मदा के प्राकट्य होने के बाद से हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष नर्मदा जयंती 4 फरवरी 2025 मंगलवार को मनाई जाएगी। नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर नगर में भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यह जुलूस मुख्य नर्मदा मंदिर, डेम घाट से शुरू होकर नर्मदा गंज, पुरानी डिंडोरी और मुख्य बाजार से होते हुए गुजरा। पूरे नगर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला।

जुलूस के दौरान आकर्षक झांकियों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। खासतौर पर बच्चों में मोटू-पतलू, भालू और बंदर की झांकियों को लेकर काफी उत्साह देखा गया। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर जुलूस का स्वागत किया।


गर्मी को देखते हुए नगर पंचायत डिंडोरी द्वारा भारत माता चौक पर श्रद्धालुओं के लिए पानी की व्यवस्था की गई, जिससे लोगों को राहत मिली। इस भव्य आयोजन में शहपुरा विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए और नर्मदा मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया।


समूचे नगर में नर्मदा जयंती की धूम रही, भक्तिगीतों और जयकारों से वातावरण गूंजायमान होता रहा। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, जिससे यह आयोजन पूरी तरह से सफल रहा।

    

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।