सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास समनापुर में अधीक्षक पर शराब, सिगरेट पीने और हॉस्टल परिसर में मांसाहारी भोजन पकाने के लगे गंभीर आरोप - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास समनापुर में अधीक्षक पर शराब, सिगरेट पीने और हॉस्टल परिसर में मांसाहारी भोजन पकाने के लगे गंभीर आरोप


 अनुशासनहीनता: हॉस्टल अधीक्षक देवेंद्र सिंह मरकाम पर शराब पीने, सिगरेट पीने और हॉस्टल परिसर में मांसाहारीभोजन पकाने के गंभीर आरोप
अंकित चन्द्रिका की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 26 फरवरी,समनापुर के सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास में अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। हॉस्टल अधीक्षक देवेंद्र सिंह मरकाम पर शराब पीने, सिगरेट पीने और हॉस्टल परिसर में मांसाहारी भोजन पकाने के आरोप लगे हैं।


मौके पर मिला शराब और सिगरेट का सबूत

जानकारी के अनुसार, निरीक्षण के दौरान अधीक्षक देवेंद्र सिंह मरकाम को शराब के नशे में पाया गया। उनके ऑफिस में सिगरेट के जले हुए टुकड़े मिले, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हॉस्टल के अंदर ही धूम्रपान किया गया।


चिकन और अंडे की हो रही थी तैयारी
जांच के दौरान हॉस्टल किचन और अधीक्षक के ऑफिस में चिकन पकाया जा रहा था। एक कढ़ाई में चिकन पहले से तैयार रखा मिला, जबकि अंडों को पकाने की तैयारी की जा रही थी। जब अधीक्षक से इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिए। कभी उन्होंने कहा कि यह छात्रों के लिए बना है, तो कभी कहा कि मड़ई मेले के मेहमानों के लिए तैयार किया गया है
यह मामला बेहद गंभीर है क्योंकि हॉस्टल में रहने वाले आदिवासी छात्र अनुशासन और शिक्षा के लिए भेजे जाते हैं। ऐसे में, जब अधीक्षक स्वयं शराब और सिगरेट का सेवन करेंगे, तो छात्रों पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा।


इस पूरे मामले में अब प्रशासन की भूमिका अहम होगी। सवाल यह उठता है कि उच्च अधिकारी इस अनुशासनहीनता पर क्या कार्रवाई करेंगे? क्या अधीक्षक पर कोई कठोर कदम उठाया जाएगा या मामला दबा दिया जाएगा?

छात्रावास में अनुशासनहीनता को लेकर यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है। छात्रों के अभिभावकों और समाज के जागरूक नागरिकों की नजर अब प्रशासन पर टिकी है कि क्या हॉस्टल में शिक्षा का माहौल सुधरेगा या अनुशासनहीनता का यह खेल जारी रहेगा?

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।