आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 25 फरवरी,डिंडोरी ,जिले शाहपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुढ़िया खुर्द में नल जल समिति के अध्यक्ष के द्वारा नल जल समिति को आखिर भंग क्यों करनी पड़ी,चुंकि नल जल की टैक्स नहीं जमा करने पर आखिर जिम्मेदार कौन है नल जल समिति के अध्यक्ष निरंजन सिंह ठाकुर,सुमन सिंह के द्वारा घर घर जाकर नल जल का टैक्स लिया जाता था तो उस समय भी जलकर महेंद्र ठाकुर, रामकुमार, ठाकुर मंगल सिंह के द्वारा टैक्स नहीं दिया जाता था तो नोटिस काटकर जलकर लिया गया था फिर इसके बाद से फिर यह दोनों बाप बेटे जलकर नहीं जमा कर रहे हैं जिससे पानी देने वाले का भुगतान की राशि पूर्ण नहीं हो पा रहा है महेंद्र ठाकुर ग्राम रोजगार सहायक पद पर आते ही समिति भंग कर दिया है ,तो समिति भंग करने का अधिकार रोजगार सहायक कैसे कर सकता है जबकि समिति की सचिव ग्राम पंचायत के सचिव सचिव होते हैं ये दोनों आठ आठ माह का टैक्स जमा नहीं किए हैं पच्चास रुपए के दर से दोनों को मिलाकर आठ सौ रुपए है तीन दिवस के अन्दर टैक्स की राशि नहीं मिलने पर पानी देने वाले का भुगतान में समस्या आ रहा है तो पानी देना बंद हो जायेगा एक जिम्मेदार व्यक्ति खुद ग्राम रोजगार सहायक और उसके पिता टैक्स नहीं दे रहे हैं जबकि योजना का संचालन सही तरह से स्वयं चलाना चाहिए था यदि उसके ऊपर कार्यवाही नहीं की जाती तो किस आधार पर समिति भंग किया गया तो शिकायत कर्ता १८१ पर शिकायत किया जाएगा शिकायत कर्ता तेज सिंह ठाकुर ग्राम मुढ़िया खुर्द ने जनपद पंचायत डिंडोरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कलेक्टर डिंडोरी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिनांक २४ फरवरी को उपस्थित होकर शिकायत की है कि जांच कराकर तत्काल कार्यवाही की जावे ।