आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 10 फरवरी,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्याम सिंगौर के मार्गदर्शन में आज सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमपुर श्रीमती सविता धार्वे प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर, श्रीमती के. राज बीएमओ विक्रमपुर एवं प्रकाश ठाकुर मेडिकल ऑफिसर विक्रमपुर द्वारा चिकित्सालय में उपस्थित गर्भवती महिलाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित अन्य महिलाओं को पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम (1994) के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। यह अधिनियम क्यों बनाया गया? इस विषय पर भी प्रकाश डाला गया कि भारत में कन्या भ्रूण हत्या एवं गिरते लिंगानुपात के लिए यह अधिनियम कितना आवश्यक है।
वन स्टॉप सेन्टर (सखी) एवं यहां मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही वन स्टॉप सेन्टर परामर्शदाता श्रीमती निकिता मरकाम, केस वर्कर श्रीमती रितु खांडे एवं विधिक सलाहकार श्रीमती स्मिता चौरसिया द्वारा वन स्टॉप सेन्टर (सखी), महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वन स्टॉप सेन्टर डिंडौरी हेल्पलाइन नंबर 7828195167 के विषय में चर्चा की गई। कार्यक्रम में चिकित्सालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।