स्थायी वारंटी गिरफ्तार, पुलिस ने माननीय न्यायालय में किया पेश - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

स्थायी वारंटी गिरफ्तार, पुलिस ने माननीय न्यायालय में किया पेश

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 14 फरवरी,डिंडौरी। थाना मेहंदवानी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडौरी एवं एसडीओपी शहपुरा के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई करते हुए स्थायी वारंटी शिवरतन यादव (35 वर्ष), पिता सुकाली यादव, निवासी सारसडोली दरवई टोला, थाना मेहंदवानी को गिरफ्तार किया।

उक्त आरोपी प्रकरण क्रमांक 98/2023 धारा 125(3) दंड प्रक्रिया संहिता के तहत वांछित था। पुलिस टीम ने अथक प्रयास कर आरोपी को गिरफ्तार किया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद मुलाहिजा कराकर आज दिनांक 14 फरवरी 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया।

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर उसराठे, सहायक उपनिरीक्षक मंगल प्रसाद मानेश्वर, प्रधान आरक्षक 278 अर्जुन रजक एवं आरक्षक 406 रविंद्र कुम्हरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास मजबूत हुआ है।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।