ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 10 फरवरी,जिलान्तर्गत विकास खंड डिण्डौरी के अंतर्गत ग्राम अझवार में ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (10बिस्तर)का सर्व सुविधा युक्त अस्पताल बनाऐ जाने की मांग की है। वर्तमान में ग्राम में उप स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है। पर आवश्यक सेवाएं ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही हैं। महिलाओं की डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से डिण्डौरी या विक्रमपुर जाना पड़ता है जिससे समय और पैसों का खर्चा अधिक होता है। और परिजनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रात्रिकालीन उपचार की कोई व्यवस्था नहीं होने से आपातकालीन स्थिति में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और प्राइवेट वाहनों से मरीजों को जिला चिकित्सालय ले जाना पड़ता है। जिससे अतिरिक्त बोझ मरीज के परिजनों को उठाना पड़ता है। वैसे भी अझवार लगभग 10 ग्रामों के मध्य में है। और अझवार में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 24/7 होने से सभी ग्राम के लोगों को इसका लाभ प्राप्त होगा। और ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने में मदद मिलेगी।साथ ही ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य सेवाओं का अच्छा लाभ मिल पायेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की मांग भगत साण्डया, दददूसिह मरावी,कैलाशचंद्र सोनकर, ईश्वर दुबे, राजेन्द्र अग्रवाल, पवन श्रीवास्तव, रमेश झारिया, पूरनलाल कनौजिया ,प्यारेलाल यादव,सहित समस्त ग्रामवासी और क्षेत्रवासियों ने की है। अतः संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से जनापेक्षा है कि उक्त मांग पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए समस्या का समाधान शीघ्र किया जाना चाहिए।