आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 1 फरवरी,पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार देश मे बढते सायबर क्राईम के मामलो को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के आदेश के पालन मे दिनांक 11/02/2025 को सेफ इंटरनेट दिवस के परिप्रेक्ष्य मे दिनांक 01/02/20245 से दिनांक 11/02/2025 तक संपूर्ण प्रदेश मे साइबर सुरक्षा जागरूकता(सेफ क्लिक अभियान) चलाया जा रहा है । संपूर्ण कार्यक्रम का उददेश्य सुरक्षित इंटरनेट के महत्व को प्रोत्साहित करना और साइबर फ्रॉड जैसे बडे अपराधो के प्रति जनता को जागरूक करना है । डिण्डौरी मे साइबर सुरक्षा जागरूकता(सेफ क्लिक अभियान) का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहिनी सिंह के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम द्वारा उत्कृष्ट विघालय डिण्डौरी मे सार्वजनिक संवाद कार्यक्रम के माध्यम से किया जाकर "अपना साइबर दरवाजा बंद रखे, डिजिटल चोर से सावधान रहे" का नारा दिया गया । कार्यक्रम के दौरान विघालय के छात्र,छात्राये, शिक्षक उपस्थित थे, संवाद के माध्यम से लोगो को डिजिटल अरेस्ट, अनजान लिंक, व्हाटसअप एपीके फाईल, सिम स्वैप धोखाधडी, फेक कॉल, फर्जी लोन एप्लीकेशन, केबीसी फ्रॉड, केवाईसी फ्रॉड इत्यादि सायबर फ्रॉड के बारे मे जानकारी दी जाकर, बचाव के उपायो के बारे मे अवगत कराया गया । साइबर अपराधो के संबंध मे उपस्थित छात्र,छात्राओ के मन मे काफी जिज्ञासा देखी गयी, सभी साइबर क्राईम के नये – नये तरीको के बारे मे जानने के इच्छुक दिखायी दिये, जिन्हे "Doʼs & Dontʼs" "क्या करे और क्या ना करे" संबंधी पेम्पलेटस का वितरण किया गया ।
साइबर सुरक्षा जागरूकता(सेफ क्लिक अभियान) के आरंभ कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी डिण्डौरी के.के. त्रिपाठी, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, यातायात थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक सुभाषचंद्र उइके, प्रभारी रक्षित निरीक्षक अभिनव राय, उत्कृष्ट विघालय डिण्डौरी के प्राचार्य श्री सुरेश कुमार द्विवेदी एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे ।
साइबर सुरक्षा जागरूकता(सेफ क्लिक अभियान) के तारतम्य मे डिण्डौरी जिले के सभी थाना/चौकियो मे संवाद और रैली का आयोजन, लोगो को साइबर क्राईम के संबंध मे जागरूक करने के लिये किया गया ।