भगवती मानव कल्याण संगठन का 8 और 9 फरवरी को दो दिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण शिविर का आयोजन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

भगवती मानव कल्याण संगठन का 8 और 9 फरवरी को दो दिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण शिविर का आयोजन

ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 5 फरवरी,डिंडोरी भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम के संयुक्त तत्वाधान में शक्ति चेतना जनजागरण शिविर का भव्य आयोजन 8 एवं 9 फरवरी को बायपास रोड मैदान डिंडोरी में किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में संगठन के संस्थापक संचालक परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज उपस्थित होकर जनमानस को संबोधित करेंगे।


संगठन के केंद्रीय महासचिव अजय अवस्थी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन जिले का अबतक का सबसे बड़ा आयोजन होगा। इस दो दिवसीय आयोजन में शामिल होने के लिए 7 फरवरी को परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज डिंडोरी पहुचेंगे। 8 एवं 9 फरवरी को दोपहर 2 बजे से सांय 6 तक गुरुवर श्री का चिंतन व दिव्य आरती क्रम सम्पन्न होंगे। 9 फरवरी को प्रातः 7 बजे गुरुदीक्षा का भी क्रम होगा। इस कार्यक्रम में लगभग 1 लाख की जनसंख्या जुटने की उम्मीद है। साथ ही इस कार्यक्रम में डिंडोरी सहित शहडोल संभाग के लगभग 15 हजार लोगो को नशामुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।


आगे अवस्थी ने बताया कि पिछले 30 साल से नशामुक्ति का व्यापक अभियान पूरे देशभर में चलाया जा रहा है। अबतक करोड़ो लोग इस विचारधारा से जुड़कर नशामुक्त हो चुके है।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।