पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप : 28 में एमपी और 29 में केंद्र में सरकार बनाने का दावा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप : 28 में एमपी और 29 में केंद्र में सरकार बनाने का दावा


 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का आरोप:जांच हुई तो सरकार के सारे मंत्री जाएंगे जेल


ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट

 आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 12 फरवरी, मंगलवार की देर शाम कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी डिंडोरी पहुंचे,स्थानीय लॉज में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर ,कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का आव्हान किया।प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा सरकार पर कर्ज ,क्राइम,भ्रष्टाचार और कमीशन लेने का आरोप लगाया है।


28 में मध्यप्रदेश ,29 में सारा देश का लगाया नारा


प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए कहते हुए कहा कि जब हम विधानसभा चुनाव हारे तब कार्यकर्ता निराश थे।लेकिन अब परिस्थित बदली है। हमने विदिशा के उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वाली सीट पर वोट का अंतर कम किया है।प्रदेश में चार साल बाद चुनाव होने है इसलिए अभी ये मान कर चले कि चार महीने बाद चुनाव है।और जी जान से जुट जाए। तब हम 2028 में प्रदेश और 29 में भारत देश में चुनाव जीत पाएंगे।


 ग्राम पंचायत में कांग्रेस कमेटी,नगर में मोहल्ला कमेटी का करेंगे गठन


जीतू पटवारी ने बताया कि चुनाव जीतने के लिए हम ग्राम पंचायत में कांग्रेस कमेटी का और नगरीय क्षेत्र में मोहल्ला कमेटी का गठन करेंगे। 

आप कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोड़ने का प्रयास करिए, हर कमेटी में 25 सदस्य होंगे,भाजपा तो नफरत फैलाने वाली पार्टी है।भाई से भाई को लड़ाने का काम करती है। हमारा संकल्प है कि हम सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाएंगे ।हर मोर्चे में सरकार को घेरेंगे। संगठन की मजबूती,संविधान की रक्षा ,लोकतंत्र की रक्षा और जातिगत जनगणना ही हमारा लक्ष्य है।


जांच हुई तो सारे मंत्री जाएंगे जेल,हर तरफ केवल करप्शन 


जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मोहन सरकार कर्ज ,कमीशन ,क्राइम और भ्रष्टाचार की सरकार।सारे मंत्रियों को छूट दे गई है।भोपाल में सौरभ शर्मा को आरोपी बनाया गया ,जो तालाब की छोटी मछली है। बताओ जंगल में गाड़ी में 50 किलो सोना 10 करोड़ नगद मिलते है। इसमें मंत्रियों के तार जुड़े है, लेकिन किसी का नाम सामने नहीं आया।सरकार अपना संकल्प पत्र पूरा नहीं कर पा रही है।धान के दाम तीन हजार,गेहूं के 27 सौ और लाडली बहनों को तीन हजार रुपए देने का वादा किया था।जल जीवन मिशन योजना  में 65 प्रतिशत राशि का भ्रष्टाचार किया गया।मात्र 35 प्रतिशत पैसे खर्च किए गए।भाजपा के सांसद,और मंत्री के गांव में भी हर घर में पानी नहीं मिल पा रहा है।

कार्यक्रम में डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम,पुष्पराज गढ़ विधायक फंदेलाल मार्को,निवास विधायक चैन सिंह बरकडे,बिछिया विधायक नारायण पट्टा,जबलपुर के पूर्व विधायक विनय सक्सेना,पूर्व विधायक भूपेंद्र मरावी सहित ब्लॉक अध्यक्ष जावेद इकबाल, लोकेश पटेरिया, अमित गुप्ता,संतोष मरकाम, महेंद्र ठाकुर, दीपचंद पुसाम, फूलचंद मरकाम, खेमकरण राजपूत, राम जी साहू, कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।