पशु तस्करी: बूचड़खाना पहुंचने से पहले पुलिस ने अपराधियों सहित ट्रक को पकड़ा,17 नग मवेशी बरामद - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पशु तस्करी: बूचड़खाना पहुंचने से पहले पुलिस ने अपराधियों सहित ट्रक को पकड़ा,17 नग मवेशी बरामद


 आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 10 फरवरी,पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी कोतवाली डिंडौरी के नेतृत्व में दिनांक 08/09-02-25 की दरमियानी रात दौरान चेक गस्त डियुटी सउनि राकेश यादव को जरिये विश्वसनीय मुखबिर के सूचना प्राप्त होने पर कि कुछ लोग लाल रंग के टाटा 06 चक्का वाहन में अवैध रूप से मवेशियों को भरकर वध करने के आशय से बूचडखाने लेकर जाने के उददेश्य से किसलपुरी से जबलपुर की ओर आ रहे है, की सूचना पर गश्त मे लगे स्टाफ आर0 358 अवशीष, आर0 70 अवनीश, चालक आरक्षक मनोज कुंजाम मय शासकीय वाहन, चालक, विवेचना किट एवं कस्बा में मौके पर उप० मिले साक्षी को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर हमराह लेकर रवाना होकर किसपुरी डिण्डौरी मार्ग में ग्राम किसलपुरी में पहुँचने पर विजय मिश्रा के घर के सामने डिण्डौरी मण्डला मेन रोड पहुंचे ही थे कि विजय मिश्रा के घर के पास एक लाल रंग की 06 चक्का गाडी खडे मिलने तथा उसमें सामने दो व्यक्तियो के बैठे मिलने पर उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम मो० हसनैन कुरैशी पिता मूसा कुरैशी उम्र 33 साल निवासी म.न. 1548/1 जामा मस्जिद के पिछे असफाँक उल्ला खाँ वार्ड थाना हनुमानताल जिला जबलपुर तथा दूसरे ने अपना नाम गयासुद्दीन पिता अब्दुल समद उम्र 35 साल निवासी म.न. 1671, सईद फारूखी, असफाक उल्ला खाँ वार्ड थाना हनुमानताल जिला जबलपुर का होना बताया, जिनसे वाहन मे रखे सामान के संबंध में पूछताछ की गयी जो गोलमोल जबाब देने लगे, जो स्वयं हमराह स्टाफ एवं साक्षियो की सहायता से वाहन के डाला जो खाकी मटमैला रंग के तिरपाल से ढका हुआ था को समक्ष गवाहान तिरपाल खोलकर देखा गया, जो वाहन मे 08 भैस व 09 नग पडा कुल 17 नग मवेशी भैस क्रूरता पूर्वक ठूस ठूस कर भरे हुये थे, जिनके पैर एवं सिर रस्सी से बंधा हुआ था, वाहन के अंदर मवेशियो के खाने पीने एवं उठने बैठने का कोई इंतजाम नही था। वाहन में बैठे व्यक्तियो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मवेशियो को वध करने के लिये जबलपुर तरफ लेकर जा रहे थे।

उक्त भैंस पडा को क्रूरता पूर्वक परिवहन करने के संबंध मे वैध कागजात पेश करने हेतू धारा 94 बीएनएसएस का नोटिश तामील कर जानकारी चाही गई जो कोई दस्तावेज ना होना बताने पर तथा वाहन टाटा माडल क्रै0 1215 सी आरएक्स क्रमांक एमएच 40 सीडी 5203 मे भैस पडा को अपर्याप्त जगह मे क्रूरता पूर्वक ठूस- दूस कर लोड कर बिना चारा पानी के रस्सी से पैर, सिर बांधकर वध करने के उददेश्य से बूचडखाना परिवहन करना पाया गया जो उक्त तीनो आरोपीगण का जुर्म प्रथम दृष्टया अपराध धारा 11(1) (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, एवं 66/192 ए एमव्ही एक्ट का पाये जाने से गवाह उपरोक्त एवं हमराही स्टाफ के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के दिनांक 09/02/25 के समय 04.50 बजे वाहन टाटा माडल क्रै) 1215 सी आरएक्स क्रमांक एमएच 40 सीडी 5203 कीमती करीब 18,00,000 रूपये एवं वाहन मे लोड 08 नग भैंस व 09 नग पडा जीवित कीमती करीब 8,50,000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर जप्तशुदा मवेशियों को डिण्डौरी कांजीहाउस में सुरक्षित रखवाया गया है। अपराध कायमी कर विवेचना कार्यवाही व आरोपियों से पूछताछ जारी है।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।