प्राथमिक शाला में 15 दिनों से बच्चों को नहीं मिला भोजन का निवाला - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

प्राथमिक शाला में 15 दिनों से बच्चों को नहीं मिला भोजन का निवाला


 राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 24 फरवरी,डिंडोरी जिले की ग्राम पंचायत मुड़िया कला के प्राथमिक शाला ठाकुर टोला में मध्यान भोजन योजना प्रभावित हो गई है। शिक्षक और रसोइयों के बीच विवाद के चलते बीते 15 दिनों से छात्रों को भोजन नहीं मिल रहा है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत दिए जाने वाले मध्यान भोजन से वंचित रहने के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक अपनी गरिमा को भूलकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते और गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। इस घटनाक्रम के बाद मध्यान भोजन तैयार करने वाली रसोइयों ने संबंधित शिक्षक के खिलाफ शाहपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

अधिकारियों की चुप्पी, बच्चों का भविष्य अधर में
इस गंभीर मामले में अब तक अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। शिक्षक और रसोइयों के बीच जारी इस विवाद के चलते लगभग 30 छात्र-छात्राएं मध्यान भोजन से वंचित हो गए हैं। यह स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस विवाद को कब तक सुलझाता है और कब बच्चों को उनका हक मिलता है। फिलहाल, इस मामले को लेकर क्षेत्र में चिंता और असंतोष व्याप्त है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।