राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 24 फरवरी,डिंडोरी जिले की ग्राम पंचायत मुड़िया कला के प्राथमिक शाला ठाकुर टोला में मध्यान भोजन योजना प्रभावित हो गई है। शिक्षक और रसोइयों के बीच विवाद के चलते बीते 15 दिनों से छात्रों को भोजन नहीं मिल रहा है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत दिए जाने वाले मध्यान भोजन से वंचित रहने के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक अपनी गरिमा को भूलकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते और गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। इस घटनाक्रम के बाद मध्यान भोजन तैयार करने वाली रसोइयों ने संबंधित शिक्षक के खिलाफ शाहपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
अधिकारियों की चुप्पी, बच्चों का भविष्य अधर में
इस गंभीर मामले में अब तक अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। शिक्षक और रसोइयों के बीच जारी इस विवाद के चलते लगभग 30 छात्र-छात्राएं मध्यान भोजन से वंचित हो गए हैं। यह स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस विवाद को कब तक सुलझाता है और कब बच्चों को उनका हक मिलता है। फिलहाल, इस मामले को लेकर क्षेत्र में चिंता और असंतोष व्याप्त है।