आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 28 फरवरी, जिले में हायर सेकेंडरी स्कूलों में आज 12वीं बोर्ड परीक्षा का दूसरा पेपर अंग्रेजी विषय का सम्पन्न हो गया। परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक था, जिसके लिए जिलेभर में 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
इस परीक्षा में जिले से कुल 7626 विद्यार्थियों के शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन 7455 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 171 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हुई।
शिक्षा विभाग के अनुसार, परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। बोर्ड परीक्षा के आगामी विषयों की तैयारी भी जारी है।