आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 3 फरवरी,जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत एसआईएस लिमि. सिंगरौरी एवं कैपस्टन सर्विस लिमि, हैदराबाद के माध्यम से ग्राम स्तर पर निवासरत बेरोजगार युवक-युवातियों को रोजगार से जोड़े जाने के उद्देश्य से मोबिलाईजेशन (काउन्सिलिंग) हेतु कैम्प का आयोजन किया जाना है। चयनित युवक-युवतियों के मोबिलाईजेशन (काउन्सिलिंग) किये जाने हेतु 05 फरवरी को विकासखंड मेंहदवानी, 06 फरवरी को अमरपुर, 07 फरवरी को डिंडौरी, 08 फरवरी को बजाग, 17 फरवरी को करंजिया, 18 फरवरी को शहपुरा एवं 19 फरवरी को समनापुर में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सुरक्षा जवानों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास एवं फेल, सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए 12वीं पास एवं कस्टोडियल (बैंक) के लिए 12वीं पास रखा गया है, उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 19 से 40 वर्ष रख्ख गया है। जिसमें सुरक्षा जवानों के वेतनमान 14 से 22 हजार रूपए तथा सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 17 से 25 हजार रूपए रखा गया है।
इच्छुक उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेंजो के साथ आयोजित कैम्पों में उपस्थित होकर लाभ ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9131557489 पर संपर्क कर सकते हैं।
न